Search Bar

महात्मा गांधी जी के अनमोल वचन/विचार -Precious words / thoughts of Mahatma Gandhi - [shubhkamnayestatus]

Mahatma Gandhi ji ke Anmol vachan 


1.मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा।

I will not let anyone pass through my mind with my dirty feet.


2.एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं।

In a gentle way, you can shake the world.



3.आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी।

Instead of an eye, the eye will make the whole world blind.


4.शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है।

Strength does not come from physical capacity. It comes from an indomitable will.


5.थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर हैं।

A little practice is better than a lot of preaching.



6.विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए। जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता हैं।

Faith should always be weighed with logic. When faith becomes blind it dies.



7.भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं।

The future depends on what you are doing today.


8.ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों।

Happiness will be achieved when what you think, what you say and what you do, are in harmony.


9.मौन सबसे सशक्त भाषण है। धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी।

Silence is the most powerful speech. The world will listen to you slowly.


10.एक अच्छा इंसान हर सजीव का मित्र होता हैं।

A good person is a friend of every living being.


11.पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो।

Hate sin, love sinner.


12.किसी देश की संस्कृति लोगों के दिलों में और आत्मा में निवास करती हैं।

The culture of a country resides in the hearts and souls of the people.



13.कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते। क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता हैं।

The weak never apologize. Forgiveness is a specialty of a powerful person.


14.कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

Live a life as if you are going to die tomorrow, learn something as if you are going to live forever.


Mahatma Gandhi ji ke Anmol Vichar

 

15.हो सकता है आप कभी ना जान सकें कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ, लेकिन यदि आप कुछ करेंगे नहीं तो कोई परिणाम नहीं होगा।

You may never know what was the result of your work, but if you do nothing, there will be no result.


16.यह स्वास्थय ही है जो हमारा सही धन है, सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ नहीं।

It is health that is our rightful wealth, nothing is worth it in gold and silver


17.हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें पर हम उठ सकते हैं; लड़ाई से भागने से तो इतना अच्छा ही हैं।

We may stumble and fall but we can rise; It is so good to run away from the fight.


18.अपने ज्ञान पर ज़रुरत से अधिक यकीन करना मूर्खता हैं। यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता हैं।

It is foolish to believe your knowledge more than necessary. It would be fine to remind that the strongest can be weak and the wisest can make mistakes.



19.अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं। यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली हैं।

Non-violence is the greatest strength for humanity. They are more powerful than the powerful weapons of destruction prepared by man.


20.आपकी मान्यताएं आपके विचार बन जाते हैं, आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं, आपके शब्द आपके कार्य बन जाते हैं, आपके कार्य आपकी आदत बन जाते हैं, आपकी आदतें आपके मूल्य बन जाते हैं, आपके मूल्य आपकी नीयति बन जाती हैं।

Your beliefs become your thoughts, your thoughts become your words, your words become your actions, your actions become your habits, your habits become your values, your values ​​become your intentions.



21.दुनिया हर किसी के जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं।

The world is enough to satisfy everyone's needs, but not to satisfy everyone's greed.


22.मैं सिर्फ लोगों के अच्छे गुणों को देखता हूँ, ना की उनकी गलतियों को गिनता हूँ।

I only look at the good qualities of people, not count their mistakes.


23.जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ कि समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती हैं। कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता हैं। इसके बारे में हमेशा सोचो

When I am disappointed, I remember that throughout history, the path of truth and love always triumphs. There are so many dictators and murderers, and they may seem invincible for some time, but they eventually collapse. Always think about it


24.हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें। हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा।

Always aim for complete harmony of your thoughts, words and deeds. Always aim to cleanse your thoughts and everything will be alright.



25.अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है जो सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है.

Accepting your mistake is similar to sweeping which makes the surface shiny and clear.


26.निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्थिति में पंहुचा देता है.

Sustainable development is the law of life, and the person who always tries to maintain his orthodoxy to show himself right, finds himself in the wrong position.



27.पूंजी अपने-आप में बुरी नहीं है, उसके गलत उपयोग में ही बुराई है. किसी ना किसी रूप में पूंजी की आवश्यकता हमेशा रहेगी.

Capital is not bad in itself, it is evil in its misuse. There will always be a need for capital in some form.



28.सत्य कभी भी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचता जो उचित हो.

Truth never damages a cause which is justified.


29.जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.

Where there is love, there is life.


 Thoughts of Mahatma Gandhi


30.जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुन सकता है. वह सबके भीतर है.

Anyone who wants can hear the voice of their conscience. He is within everyone.



31दुनिया हर किसी की ‘नीड’ के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर किसी की ‘ग्रीड’ के लिए नहीं.

The world is sufficient for everyone's 'sleep', but not for everyone's 'grid'.


32.प्रार्थना माँगना नहीं है.यह आत्मा की लालसा है. यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है. प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना, वचन होते हुए मन ना लगाने से बेहतर है.

Prayer is not to be sought. It is the longing of the soul. This is an admission of his weaknesses everyday. It is better to pray without words than to pray, not to mind while having a promise.



33.स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना.

The best way to know yourself is to immerse yourself in service to others



34.आप मानवता में विश्वास मत खोइए. मानवता सागर की तरह है; अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो सागर गन्दा नहीं हो जाता.

Do not lose faith in humanity. Humanity is like the ocean; If a few drops of the ocean are dirty, then the ocean does not become dirty.



35.तुम जो भी करोगे वो नगण्य होगा, लेकिन यह ज़रूरी है कि तुम वो करो.

Whatever you do will be negligible, but it is important that you do it.


36.किसी चीज में यकीन करना और उसे ना जीना बेईमानी है.

It is dishonest to believe in something and not to live it.


37.दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में.

There are people in the world who are so hungry that God cannot see them in any other form except as bread.


38.हिंसा का विरोध करता हूँ क्योंकि जब ऐसा लगता है कि वो अच्छा कर रही है तब वो अच्छाई अस्थायी होती है; और वो जो बुराई करती है वो स्थायी होती है.

I oppose violence because when it seems that she is doing good, then that goodness is temporary; And the evil she does is permanent.



39.आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते.

You can hold me in chains, torture me, even you can destroy this body, but you can never capture my thoughts.



40.प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी भी कल्पना कर सकते हैं उसमे ये सबसे नम्र है.

Love is the greatest power in the world and yet it is the humblest in whatever we can imagine.



41.आप तब तक यह नहीं समझ पाते की आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते.

You do not understand who is important to you until you actually lose them.



42.मैं तुम्हे शांति का प्रस्ताव देता हूँ. मैं तुम्हे प्रेम का प्रस्ताव देता हूँ. मैं तुम्हारी सुन्दरता देखता हूँ. मैं तुम्हारी आवश्यकता सुनता हूँ. मैं तुम्हारी भावना महसूस करता हूँ.

I offer you peace I offer you love I see your beauty I hear your need. I feel your spirit


43.हम जो दुनिया के जंगलों के साथ कर रहे हैं वो कुछ और नहीं बस उस चीज का प्रतिबिम्ब है जो हम अपने साथ और एक दूसरे के साथ कर रहे हैं.

What we are doing with the world's forests is nothing but a reflection of what we are doing with ourselves and with each other.


44.सरलता के साथ जिएं ताकि बाकी लोग बस जी सकें.

Live with ease so that other people can only live.


45.मानवता की महानता मानव होने में नहीं है, बल्कि मानवीय होने में है.

The greatness of humanity is not in being human, but in being human.


Precious words of Mahatma Gandhi

46.जहाँ प्रेम है, वहां ईश्वर है.

Where there is love, there is God.


47.आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते हैं.

You can not join hands with closed fist.

Post a Comment

0 Comments